tata harrier ev लॉन्च को लेकर खुलासा और नई टेक्नोलॉजी के साथ

tata harrier ev :-

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors की ओर से जल्दी भारत में tata harrier ev लॉन्च की जाएगी उसने बताया है कि अक्टूबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक की कीमत भी लिंक हो गई है और इसमें क्या नए-नए फीचर्स आए हैं और क्या नई टेक्नोलॉजी आई है वह इस आर्टिकल में देखेंगे और 5 सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक XUV के 60 kWh बैटरी पैक से लैस होने का अनुमान है और यह कार 500 किलोमीटर तक की रेंज में जा सकती है आगे देखते हैं कि इस कर में क्या-क्या फीचर्स ऐड हुआ है

tata harrier ev

टाटा हैरियर फीचर्स के बारे में देखें :-

tata harrier ev में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है रेगुलर मॉडल की तरह 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ) और जेस्टर इनेबल पावर टेलगेट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं आगे देखते हैं कि इस कार के सेफ्टी के बारे में

सेफ्टी के बारे में देखें :-

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं। हैरियर ईवी में आईसीई पावर्ड मॉडल की तरह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है इसके अलावा इस कार में ADAS, HAC, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं

टाटा हैरियर प्राइस :-

tata harrier ev की कीमत 30 लाख  से शुरू हो सकती है और इसमें पांच पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं और ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है  इसमें  फुल चार्ज  में 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज में आप ले जा सकते हो tata harrier ev में ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइट्रेन सेटअप दिया जाएगा

चालक का ध्यान भटका तो करेगा अलर्ट :-

Tata Harrier EV में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। यह सिस्टम रडार टेक्नोलॉजी, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है। दरअसल, कार में ड्राइव करते समय अगर ध्यान भटक जाए तो यह सिस्टम खुद चालू हो जाता है और चालक को कार के सामने दूसरी कार, व्यक्ति आदि के बारे में अलर्ट करता है। यह सिस्टम सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।

tata harrier ev का लुक और डिजाइन :-

लुक और डिजाइन की बात करें तो ये कार Coupe-like silhouette डिजाइन को पेश करती है. इसके अलावा कार टू टोन रूफ और ब्राइट गार्निश विंडो मिलती हैं. इसके अलावा फ्रंट में कनेक्टेड LED Headlights और DRLs का सिक्वेंस का फीचर मिलता है. वहीं रियर साइड में भी कंपनी ने Connected LED Tail Lamps दिए हैं. ये फीचर अब लगभग कंपनी की हर कार में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये कार हाई टेक फीचर्स के साथ आएगी

Post a Comment

0 Comments