Kanika Tekriwal : सिर्फ 22 साल की उम्र में 300 करोड़ की कंपनी कि मालकिन है

Kanika Tekriwal  :- 

तो हम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं कि कनिका टेकरीवाल कौन है और वह कम उम्र में कितनी परेशानियों का सामना करके उसने कम उम्र में बहुत बड़ा बिजनेस शुरू कर दिया और और देश का नाम रोशन किया है अभी उनके नेटवर्क 420 करोड रुपए हो चुकी है तो चलिए पहले कनिका टेकरीवाल कौन है उनके बारे में जानते हैं तो कनिका टेकरीवाल का जन्म 7 जून 1990 को एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था और अब 33 साल की हो चुकी है तो रिपोर्ट के मुताबिक इस उम्र में कनिका टेकरीवाल 420 करोड रुपए की संपत्ति के साथ देश की सबसे अमीर महिलाओं में लिस्ट में शामिल हो चुकी हैऔर इन्हें अपना 2012 में खुद का बिजनेस स्टार्टअप किया था और वह JetSetGo  की कंपनी के CEO है अब आगे देखते हैं कि उसने इतना बड़ा बिजनेस कैसे खड़ा किया |
Kanika Tekriwal


Kanika Tekriwal Business Story :-

 कनिका टेकरीवाल जब छोटी थी तब उन्हें कई बीमारियों से सामना करना पड़ा है तो वह तो उन्हें बीमारी और शारीरिक समस्या आए इंसान को तोड़ देती है तो एक व्यक्ति शारीरिक कमजोरी के कारण मानसिक समस्याओं से जुड़ता रहता है ऐसे कनिका टेकरीवाल को जब छोटी थी तब उनके जीवन में भी कई सारी बीमारी आई थी उनमें से एक बीमारी ऐसी थी जीना मुश्किल कर देती थी उनको कैंसर जैसी बीमारी हो गई थी तब उनको अपने जीवन में सफलता हो हासिल कर ले तो वह हर किसी के प्रेरणा बन जाती है तो ऐसे ही हुआ कनिका टेकरी वाल उनकी बीमारियों के साथ ऐसा सामना किया बीमारी उनके जीवन में चली गई और एक लड़की जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी उसने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और आज वह लड़की देश के उस मुकाम पर है जहां पहुंचना आसान नहीं था लड़की ने केवल बीमारी को हराया बल्कि अपने भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और वह आज की उम्र में10 प्राइवेट जेट की कंपनी के मालिक है और आगे देखते हैं कि कनिका टेकरीवाल का जीवन परिचय |


देखिए कनिका टेकरीवाल का जीवन परिचय :- 

JetSetGo की कंपनी की मालकिन का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था और उनके पिता रियल एस्टेट और केमिकल के कारोबार से जुड़े हुए हैं और कनिका की शुरुआती शिक्षा दक्षिण भारत में एक बोर्डिंग स्कूल में हुआ इसके बाद कनिका ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और डिजाइन में डिप्लोमा डिग्री हासिल की बाद में वह मुंबई आ गई और सपने दोस्त सुधीर केरल के साथ मिलकर अपनी कंपनी की शुरुआत की जब उन्हें जब उन्हें कंपनी की शुरुआत की तब उनके पास केवल ₹5000 थे और 5000 से शुरू की थी यह कंपनी आज इस कंपनी की वैल्यू 300 करोड रुपए हो चुकी है और यह कंपनी की सक्सेस बहुत संघर्ष करने के बाद उनको सफलता मिली है

JetSetGo कंपनी क्या करती है :-

JetSetGo पट्टे पर विमान देने  वाली देश की पहली कंपनी है। यह करीब 1 लाख उड़ान भरने वालों का प्रबंधन करती है। पहली यह 6,000 फ्लाइट ऑपरेट कर चुकी है। JetSetGo एक प्लेन एग्रीगेटर स्टार्टअप है जो चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों को हैंडल करता है अब निजी जेट के सबसे बड़े एनएसओपी ऑपरेटरों में से एक, ज्यादातर अत्याधुनिक विमान प्रबंधन और रखरखाव अनुबंधों पर, जेटसेटगो विमान स्वामित्व और प्रबंधन से लेकर चार्टर सेवाओं और लगातार यात्रियों के लिए सदस्यता कार्यक्रमों तक, परिष्कृत निजी विमानन समाधानों के विकास का नेतृत्व करता है।

नई टेक्नोलॉजी के दम पर जमाया बिजनेस :-

भारतीय आकाश के उबर के रूप में सुरक्षित स्टार्ट अपने स्टार्टिंग प्लेन के साथ जुड़ी समस्याओं की पहचान की और कस्टमर के लिए प्रक्रिया कोर्स आसान बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी पर काम किया और कनिका टेकरी वाल बहुत इनके बारे में रिसर्च किया और नई टेक्नोलॉजी के साथ उन्हें काम करना शुरू कर दिया इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनका स्टार्टअप विशेष  प्रक्रिया और स्मार्ट मैनेजमेंट का इस्तेमाल करता है इसके  प्रॉफिटेबिलिटी सुनिश्चित होती है और लागत कम होती है वही कस्टमर के लिए चार्ट फ्लाइट बुक करना आसान हो जाता है

Post a Comment

0 Comments