Khan Sir YouTube Income : आज यूट्यूब की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं 107 करोड़ ऑफर को रिजेक्ट कर दिया

 

Khan Sir YouTube Income :-

हेलो दोस्तों हम इस आर्टिकल में देखेंगे कि खान सर जो पटना से बिलॉन्ग करते हैं और यूट्यूब पर उनके कई सारे फ्रेंड्स बन चुके हैं तो देश में सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों छात्रों के बीच खान सर का नाम काफी लोकप्रिय बन चुका है पटना वाले खान सर अपने खास अंदाज में पढ़ने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ यहां तक पहुंच ने के लिए बहुत सारे संघर्ष का सामना करना पड़ा है तो हम इसके बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे  हालांकि, खान सर आज जिस मकाम पर हैं उसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है आज लाखों छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले खानसर किस्मती से खुद कोई बड़ी परीक्षा पास नहीं कर सके खानसर ने अपने कोचिंग क्लास चलाने के लिए उन्होंने कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा है और उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो में उन्हें बताया है कि अपने संघर्ष और सफलता की कहानी उन्होंने सुनाई है अब आगे देखते हैं की सक्सेस स्टोरी |


Khan Sir YouTube Income :

Khan Sir Success Story :- 

खान सर का जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था उनकी मां एक गृहिणी है और उनके पिता एक ठेकेदार के रूप में काम करते थे और उनकी स्थिति इतनी कठिन थी कि खानसर को पढ़ने में बहुत दिक्कत आ रही थी और इसके अतिरिक्त उनके बड़े भाई एक भारतीय सेना अधिकारी हैं जब दसवीं क्लास में थे तब उन्हें पढ़ने में बहुत इंटरेस्ट नहीं था लेकिन उनके पिता का सपना था कि बड़ा होकर कुछ करें तो इसलिए वह बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद खान सर को उनके दोस्त हेमंत ने पढ़ाने का आइडिया दिया इसके बाद खान सर ने एक बच्चे को घर पर पढ़ना शुरू किया और धीरे-धीरे उनको खानसर को मजा आने लगी और उसके बाद पढ़ना शुरू किया और वह बच्चा स्कूल में टॉप कर गया और सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने अन्य बच्चों को भी पढ़ाना शुरू कर दिया धीरे-धीरे उन्हें खास खान सर के तौर पर प्रसिद्धि मिलती गई और पटना में खान सर का नाम पता चलने लगा और उनके फैंस फॉलोअर बढ़ने लगी धीरे-धीरे उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया यूट्यूब पर फ्री में कोचिंग करना शुरू किया आज उनके यूट्यूब पर 23 मिलियन सब्सक्राइब हो चुके हैं और उन्होंने बहुत संघर्ष और मेहनत करके यहां तक पहुंचेहैं कहते हैं ना कि जब हम ठान लेते हैं कि हमें कुछ करना है तो वहां तक हम पहुंच ही सकते हैं उनके लिए मेहनत करना जरूरी है तो आप मोटिवेशन के रूप में खान सर का एग्जांपल ले सकते हो तो अब आगे देखते हैं कि उनके यूट्यूब पर कितनी इनकम होती है |


 Khan Sir YouTube Income :-

खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट के कोर्स की फीस मात्र 200 रुपया है अगर बात करें उनके यूट्यूब चैनल की तो यूट्यूब पर खान सर एजुकेशन वीडियो अपलोड करते हैं जिनके चैनल पर 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब है रिपोर्ट के अनुसार खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से हर महीने 15 से 20 लाख रुपया है जो कि उन्हें यूट्यूब Ads की मदद से कमाई होती है

Khan Sir  को 107 करोड़ के ऑफर को किया रिजेक्ट :-

यूट्यूब पर जब खान सर ने वीडियो लोगों को पसंद आने लगे तब इनको कई बड़ी कंपनियों ने खान सर को ऑफर दी कि कि सर आप हमारी कंपनी के लिए पढ़ाना शुरू कीजिए हम आपको इतने रुपए देंगे  लेकिन खान सर को  एजुकेशन को इतना सस्ता बना देना है कि कोई भी बच्चा आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके क्योंकि जब खान सर छोटे थे तब उनको पता है कि मुझे कितनी परेशानी का सामना करना पड़ा है इसलिए उन्होंने तभी Gole निश्चित किया था कि मैं बड़ा होकर मेरे जैसे बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूं तब कोई भी बच्चा आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके यही कारण से खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों की कोर्स फीज सिर्फ ₹200 है इसलिए कोई भी बच्चा यह फीस पे करके कोचिंग कर सकता है तो इसे खान सर को एक बहुत ही बड़ी एजुकेशन कंपनी से 107 करोड़ की ऑफर आया था लेकिन बच्चो की फीस के कारण Reject कर दिया था।

पढ़ने में एवरेज स्टूडेंट थे खान सर :-


यूट्यूब पर उपलब्ध एक वीडियो में खान सर ने बचपन से लेकर टीचिंग प्रोफेशन में आने की कहानी बताई. खान सर के अनुसार, उनका बचपन गरीबी में गुजरा. हालात ऐसे थे कि उन्हें हर चीज लिमिट में मिलती थी. जब वे स्कूल जाते थे तो उन्हें आधी पैंसिल दी जाती थी. खान सर ने बताया कि वे एक औसत स्टूडेंट थे हालांकि, हर युवा की तरह खान सर भी पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहते थे. इसी हरसत में उन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए एग्जाम दिया, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद इंजीनियरिंग और एनडीए का एग्जाम भी दिया, लेकिन मेडिकली अनफिट होने के कारण सिलेक्ट नहीं हो सके. बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद खान सर को उनके दोस्त हेमंत ने पढ़ाने का आइडिया दिया.

Post a Comment

0 Comments